कैथल: मंत्री की बैठक में गैरहाजिर अफसरों का कटेगा एक दिन का वेतन,नोटिस जारी

कैथल: मंत्री की बैठक में गैरहाजिर अफसरों का कटेगा एक दिन का वेतन,नोटिस जारी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: मंत्री की बैठक में गैरहाजिर अफसरों का कटेगा एक दिन का वेतन,नोटिस जारी


बोले: मंत्री आया है, इससे बड़ा और कोई काम नहीं

कैथल, 5 जुलाई (हि.स.)। कैथल के लघु सचिवालय में शुक्रवार को हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्वास्थ्य व नागरिक उडयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मीटिंग में गैर हाजिर रहने वाले अफसर पर भड़क गए। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को खड़ा कर दिया जो अपने विभागाध्यक्षों की जगह आए थे। उन्हें पता चला कि बैठक में जिला खजाना अधिकारी और हरियाणा एग्रो के डीएम नहीं आए थे।

उन्होंने डीसी को निर्देश दिए कि इनसे जवाब मांगे। दोनों अधिकारियों को कौन बताओ नोटिस जारी कर उनकी एक दिन की सैलरी काट ली जाए।मंत्री ने उनके मातहत को कहा कि बता दें कैबिनेट मंत्री आए हैं। उनकी बैठक से बड़ा भी कोई काम है क्या? मंत्री ने कहा कि किसी की गैरमौजूदगी बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारियों ने समिति की बैठक को मजाक बना दिया है। दोनों अधिकारियों ने डीसी को बिना बताए अवकाश कैसे ले लिया। डीसी की अनुमति के बगैर कोई भी विभागाध्यक्ष बैठक में अनुपस्थित ना रहे।

बैठक में कुल 14 मामले रखे गए, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर निपटान किया गया तथा 4 मामलों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला कष्ट निवारण समिति के सभी सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों के फोन नंबर अधिकारी अपने फोन में जरूर सेव रखें। जब भी कोई जन प्रतिनिधि किसी कार्य के लिए फोन करें तो उनका फोन रिसिव करें। अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधियों का फोन ना उठाना गलत बात है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story