सोनीपत: एसीपी संदीप ने नौ पुलिस कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पर विदाई दी
सोनीपत, 30 नवंबर (हि.स.)। सहायक पुलिस आयुक्त, मुरथल संदीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को सेवानिवृत होने वाले नौ कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कल्याण शाखा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बतलाया कि पुलिस विभाग के नौ कर्मचारी इंस्पेक्टर सत्यवान कुमार, एसआई जगजीत सिंह, एसआई विरेन्द्र सिंह, एसआई हरीप्रकाश, एसआई आजाद सिंह, एसआई रमेश चन्द्र, एसआई कृष्ण चन्द्र, एसआई नरेश कुमार व एसआई बलजीत सिंह पुलिस विभाग को अपनी लम्बी सेवाओं साथ सेवानिवृत हुये हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त, मुरथल संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग को समर्पित सेवांए दी। हम सभी इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अब जिम्मेदारी और बढ गई है अपने अनुभव के साथ समाज के लिए व अपने परिवार के लिए समर्पित रहेंगे। एसीपी ने सभी रिटायर होने वाले पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर भी सम्मानित किया। इस समारोह में लाइन अफसर निरीक्षक कर्मबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह टी/ए एसआई व पुलिस प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।