फरीदाबाद: एल्युमीनियम से भरी गाड़ी चोरी, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: एल्युमीनियम से भरी गाड़ी चोरी, आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 3 नवंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने एक कंपनी से एल्युमीनियम से भरी गाड़ी चोरी करने वाले आरोपी को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि आरोपी का नाम उत्तम कुमार (40) है। आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव कटियामउ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने त्रिवाकूली हरदोई से एल्युमीनियम से भरी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया।

सम्राट लेजिस्ट्रिक सेक्टर-58 के मालिक ने अपनी शिकायत में बताया कि ड्राइवर आईसर कैन्टर गत 1 नवंबर को रात को नोएडा ले गया था, जिसमें करीब 20 लाख रुपए का एल्युमीनियम भरा हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस चौकी सीकरी में की गई। शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू की। मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 मुख्य सिपाही गुलाम, सिपाही सुभाष और सिपाही सुनिल ने एरिया के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसके बाद गदपुरी टोल से आगे चेक करने पर पता चला कि गाड़ी पलवल की तरफ गई है।

इसके बाद गाड़ी त्रिवाकूली से ड्राइवर सहित बरामद किया है। आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया था। आरोपी ने गाड़ी में लगे जीपीएस को उखाड़ कर फेंक दिया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसे पैसे की जरूरत थी, जिसको लेकर उसने गाड़ी को चोरी कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story