सोनीपत: ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 16 जून (हि.स.)। जिला सोनीपत में थाना खरखौदा पुलिस ने ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या करने के आरोपी सुशील रविवार को गिरफ्तार किया है। सुशील, निवासी बिधलान, जिला सोनीपत का रहने वाला है।
सुनील ने शिकायत दी थी कि 14 जून की शाम को उनके भाई रवि खेत में पानी चला रहे थे, जब सुशील और उसके बेटे मोहित ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। सुनील की मां कमला को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। पुलिस उपनिरीक्षक संजय की टीम ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार किया और रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।