फरीदाबाद : गौतस्करी के शक में छात्र की हत्या मामले में पांचाें युवक पहुंचे जेल
फरीदाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। 12वीं कक्षा के छात्र को गौ तस्कर समझकर उसकी गोली मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत मेें भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल अवैध हथियार और कार भी बरामद कर ली है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गत 23 अगस्त को पांच गौरक्षकों के एक समूह ने गौतस्करी करने के शक में एक कार सवार 12वीं के छात्र काे गोली मारकर मौत के
घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपिताें
को स्थानीय संबंधित कोर्ट में पेश किया। काेर्ट के आदेश पर पांचाें आराेपिताें काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
घटनाक्रम के अनुसार आराेपिताें ने पूछताछ के दौरान पुलिस काे बताया किया कि 23 अगस्त की रात को उन्हें सूचना मिली थी कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध गौतस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं। आरोपिताें ने एक कार में सवार आर्यन मिश्रा, शैंकी और हर्षित को गौतस्कर समझ कर दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया। आरोपिताें ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने उन लाेगाें काे कार रोकने के लिए कहा, तो चालक ने कार की गति बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने गोलियां चला दीं। उनकी फायरिंग में गद़पुरी टोल के पास आर्यन मिश्रा की गाेली लगने से मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।