सोनीपत: खाता खोलने के नाम ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: खाता खोलने के नाम ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खाता खोलने के नाम ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)। खाता खोलने के नाम ठगी करने के मामले में बहालगढ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को गिरफ्तार को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

सोनीपत के गांव चौहान जोशी जिला सोनीपत निवासी रवि ने थाना बहालगढ में शिकायत दी थी कि उसकी बहालगढ मे टूल टेक इंटरप्राइजेज नाम से फर्म है। उनकी फर्म का करंट खाता सोनीपत के एक्सीस बैंक में है। मोहित नामक के व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को आईसीआईसीआई बैंक से संबंधित बताया और मुझे ओवर ड्राफ्ट खाता खुलवाने का आग्रह किया। उन्हें भी ओडी खाता खुलवाना था इसिलए उसकी बातों में दिलचस्पी दिखाई।

इसके बाद आशीष नाम के व्यक्ति मेरे दफ्तर पर दस्तावेजों की जांच के लिए आया और मैने अपने सभी जरुरी कागजात उसको दिखा दिए। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए कागजात के साथ तीन कैंसिल चेक मांगे तो उनको दे दिए दिए। बीते मंगलवार को आशीष और उसका कोई सहयोगी दफ्तर में आये और ऑफिस के फोटो खींच कर ले गये। जब उसने अपने खाते को देखा तो 2 लाख 95 हजार रुपये निकले हुए थे।जांच की तो पता लगा कि मेरा एक कैंसल चैक किसी अनजान व्यक्ति ने एक्सीस बैक मॉडल टाउन शाखा नई दिल्ली से कैश करवा लिया। आशीष और मोहित को बार-बार फोन किए तो उन्होंने नहीं उठाए। पार्ली शाखा में सूचना दी आधर मंगवाया जांच की तो वह फर्जी निकला। इस वारदात में बैंक शाखा की फ्रॉड करने में बराबर की हिस्सेदारी है। थाना बहालगढ में केस दर्ज किया गया।

थाना बहालगढ के जांच अधिकारी एएसआई सुरजीत कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी अमन बाली वासी मोदी नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से तीन दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story