झज्जर: दो क्विंटल किलो गांजे के साथ केएमपी पर दो गिरफ्तार

झज्जर: दो क्विंटल किलो गांजे के साथ केएमपी पर दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: दो क्विंटल किलो गांजे के साथ केएमपी पर दो गिरफ्तार


-कार में 11 कट्टों में भरा था 202 किलो से अधिक गांजा

-पुलिस ने कार समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

-दोनों आरोपी सोनीपत के भैंसवाल गांव के निवासी

झज्जर, 12 जनवरी (हि.स.)। पुलिस की अपराध जांच शाखा-2 को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक कार में छिपाकर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में (नशीला पदार्थ) गांजा पकड़ा है। गुरुवार देर शाम इस गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दरअसल, इंस्पेक्टर विवेक मलिक की अगुवाई वाली सीआईए-2 को सूचना मिली थी कि सोनीपत के भैंसवाल गांव के दो व्यक्ति गांजे की बिक्री, तस्करी करते हैं। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस के रास्ते से होते हुए वे गांजे को लेकर रोहतक की ओर जाएंगे। इस पर पुलिस ने टीम गठित की और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए पुलिस ने डाबौदा गांव के निकट केएमपी पर नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक होंडा अमेज कार आई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। गाड़ी रुकी और उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने पर गाड़ी में गांजे के 11 कट्टे मिले। सभी में लगभग 20 किलोग्राम के आसपास गांजा भरा हुआ था।

सभी कट्टा का वजन किया गया तो उसमें कुल 202 किलो 400 ग्राम गांजा मिला। टीम ने गाड़ी और नशीले पदार्थ को अपने कब्जे में लिया। वहीं दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया। इनकी पहचान प्रवीण और शमशेर के रूप में हुई है। दोनों सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ सदर थाना बहादुरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी गांजा कहां से लाते हैं, किसको सप्लाई करते हैं, कब से इस धंधे में संलिप्त हैं और कौन-कौन इनके साथ जुड़ा है आदि के बारे में पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story