जींद : विदेश भेजने का झांसा देकर हडपे छह लाख रुपये
जींद, 21 अप्रैल (हि.स.)। अलेवा थाना पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर छह लाख रुपये हडपने पर तीन लोगों के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव दुडाना निवासी सिकंदर ने पुलिस दो शिकायत में बताया कि गांव के ही राजबीर से उसकी जान पहचान रही है। राजबीर ने बताया कि उसका जीजा ईशम सिंह के साथ मिल कर युवकों को विदेश भेजने का कार्य करते हैं। राजबीर की बातों में आ कर उसने भी विदेश जाने की इच्छा जताई। जिसकी एवज में आरोपितों ने छह लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर उसने आरोपितों को छह लाख रुपये दे दिए। उस दौरान राजबीर, ईशम सिंह तथा उसकी पत्नी शकुंतला मौजूद थी। काफी समय तक उसे विदेश नही भेजा गया।
जब उन्हें विदेश भेजने के बारे में कहता तो कोई न कोई बहाना बना कर टाल देते। लंबे समय तक विदेश न भेजने पर जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिकंदर की शिकायत पर राजबीर, ईशम तथा शकुंतला के खिलाफ धोखाधड़ी करने, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।