जींद : पुलिस में एसआई लगवाने का झांसा दे हडपे पांच लाख
जींद, 20 मार्च (हि.स.)। जुलाना थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस में एसआई लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये हड़पने तथा रिटर्न तौर पर दिए गए चेक बाउंस हो गए। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी ,धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव शामलो कलां निवासी प्रेम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव लखमीरवाला हाल आबाद सेक्टर छह निवासी जगमेंद्र मलिक के साथ पुरानी जान पहचान रही है। आरोपित ने दिसंबर 2018 में बताया कि उसकी सरकार में अच्छी जान-पहचान है। वह काफी लोगों को नौकरी लगवा चुका है। जगमेंद्र की बातों में आकर उसने अपने बेटे को हरियाणा पुलिस में एसआई लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में जगमेंद्र ने बीस लाख रुपये की डिमांड की। 21 दिसंबर 2018 को उसने पांच लाख रुपये आरोपित को दे दिए।
लगभग अढाई माह के बाद जब लिस्ट लगी तो उसके बेटे का सिलेक्शन नहीं हुआ। जिस पर उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने एक सप्ताह के बाद राशि देने की बात कही। काफी दबाव के बाद आरोपित ने दो चैक दिए। चैक बैंक में लगाए जाने पर बाउंस हो गए। जिसके बाद आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जुलाना थाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रेम की शिकायत पर जगमेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।