जींद : मेडिकल स्टोर संचालक को धमकी देकर मांगी 25 लाख की चौथ
जींद, 15 दिसंबर (हि.स.)। गांव फूलिया कलां में मेडिकल स्टोर संचालक को फोन पर धमकी देकर 25 लाख रुपये की चौथ मांगी गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को चौथ मांगने का मामला दर्ज किया है।
गांव फूलिया कलां निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव में मेडिकल स्टोर चलाता है। गुुरुवार की देर शाम उसके फोन पर कॉल आई। रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने 25 लाख रुपये की डिमांड की। राशि न देने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।