फरीदाबाद में कैब लूटने का आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में कैब लूट के मामले में अपराध शाखा बॉर्डर ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव सिंह है, जो ओम एनक्लेव पार्ट 2, पल्ला का रहने वाला है। 29 सितंबर को पल्ला थाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कैब ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों ने 28/29 सितंबर की रात गुडग़ांव जाने के बहाने से ओला कैब बुक करी और कैब ड्राइवर को घुमाते रहे तथा रात करीब 2:30 बजे दुर्गा बिल्डर के पास सुनसान जगह देखकर कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसका पर्स छीन लिया, जिसमें पैसे, डेबिट कार्ड व अन्य कागजात थे। इसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर से उसकी गाड़ी छीन कर ले गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी गौरव को नया पुल पल्ला से गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में शामिल इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करके उनकी धर पकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।