जींद: पुलिस में सब इंसपेक्टर लगवाने की बात कहकर साढ़े 17 लाख रुपये ठगे

WhatsApp Channel Join Now
जींद: पुलिस में सब इंसपेक्टर लगवाने की बात कहकर साढ़े 17 लाख रुपये ठगे


जींद, 7 नवंबर (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने को झांसा दे 17.67 लाख रुपये हडप लिए। पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव हाडवा निवासी सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका संर्पक वर्ष 2022 में गांव टैटाना निवासी रविंद्र से हुआ। जिसने बताया कि उसकी बड़े लोगों से अच्छी जान पहचान है। जिसके झांसे में आकर उसके बेटे ने पुलिस मे सब इंस्पेक्टर लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में रविंद्र ने 35 लाख रुपये की डिमांड की गई। 30 दिसंबर 2022 तक उसके बेटे ने रविंद्र को 4.65 लाख की नगदी तथा 13 लाख रुपये का चैक दिया। बावजूद इसके उसके बेटे का नौकरी नहीं मिली।

जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया। सतबीर ने आरोप लगाया कि नौकरी के नाम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला पूरा गिरोह है। जिसका मुखिया रविंद्र है। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी अनुप कुमार ने बताया कि पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर रविंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story