जींद: नौकरी लगवाने का झांसा देकर हडपे पांच लाख, मामला दर्ज
जींद , 17 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने डाक विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये हडपने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव ईस्माइलपुर निवासी प्रेम ने शनिवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नरवाना में मिस्त्री की दुकान है। लगभग छह महीने पहले गाव श्योसर कुरूक्षेत्र निवासी मनोज उसके पास आया और कहा कि वह डाकखाने में नौकरी लगवाता है। मनोज की बातों में आकर उसने अपने बेटे पकज को नौकरी लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में उसने पांच लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर मनोज को पांच लाख रुपये तथा दसवीं की मार्कशीट दे दी गई। बावजूद इसके उसका बेटा नौकरी नही लगा। जब उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया। शहर थाना नरवाना पुलिस प्रेम की शिकायत पर मनोज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।