सोनीपत:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी भेजा जेल
सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। सोनीपत जिला के थाना कुंडली पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में
जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरपुर बिहार मूल निवासी एक महिला ने 8 मार्च 2025 को
शिकायत दी थी कि प्याऊ मनियारी कुंडली निवासी उत्कर्ष ने उसकी नाबालिग बेटी को अगवा
कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच टीम की महिला उप निरीक्षक
संतोष ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराए और महिला विशेषज्ञों तथा कानूनी
सहायता से काउंसलिंग करवाई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय
में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना