सोनीपत: अवैध संबंधों के शक के कारण युवक की हुई थी हत्या
-मामा समेत 5 आरोपी गिरफ्तार कर अदालत से पुलिस रिमांड पर लिए
सोनीपत, 26 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर शहर के पास एचएसआईआईडीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अवैध संबंधों के चलते हत्या का खुलासा हुआ है। सोमवार को एचएसआईआईडीसी थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गन्नौर के एसीपी गोरख पाल ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी को अपने भांजे पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक हुआ। जिसको लेकर आरोपी ने अपने भांजे और उसके घरवालों को चेतावनी दी थी। इसी शक के चलते उसने अपने भांजे की हत्या करवाने की साजिश रची। एसीपी ने बताया कि 12 फरवरी को शिवकुमार निवासी लखीमपुर खीरी यूपी हाल गांव रतनगढ़ जिला सोनीपत ने थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में शिकायत दी थी कि उसका बडा लडका प्रदीप पाल (20) की किसी ने हत्या कर दी है। बड़ी थाना में पुलिस ने केस दर्ज और कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी एसआई सुखबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ नेपाल, राकेश, आशीष, धीरज व नागेन्द्र को गिरफ्तार किया है। यह सभी गांव बड़ी में रहते थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार बरामद करने का प्रयास करेगी। आरोपी राकेश, धीरज ने पहले शराब का सेवन किया। इसके बाद उन्होंने आरोपी के भांजे को फोन कर अपने पास बुलाया और उसे सुनसान जगह ले गए। आशीष और नागेंद्र वहां आ गए। कुछ ही देर बाद मृतक का मामा भी मौके पर पहुंच गया। सभी ने युवक को घेर लिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने तेजधार हथियार से गला और गुप्तांग भी काट दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।