जींद: कनाडा मे रह रहे रिश्तेदार का एजेंट बन छह लाख रुपये हड़पने का आरोपित काबू

जींद: कनाडा मे रह रहे रिश्तेदार का एजेंट बन छह लाख रुपये हड़पने का आरोपित काबू
WhatsApp Channel Join Now
जींद: कनाडा मे रह रहे रिश्तेदार का एजेंट बन छह लाख रुपये हड़पने का आरोपित काबू


जींद, 11 अप्रैल (हि.स.)। कनाडा में रह रहे रिश्तेदार का एजेंट बन पक्की नागरिकता का झांसा दे छह लाख रुपये हडपने के एक आरोपित को गुरुवार को साइबर थाना पुलिस ने काबू किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

गांव निम्नाबाद निवासी कुलविंद्र ने गत चार अप्रैल को साइबर थाना को दी शिकायत में बताया था कि उसके ससुर गांव खतौली जिला पटियाला पंजाब निवासी गुरूचरण सिंह ने फोन पर बताया था कि उसकी साली का लड़का जुझार सिंह कनाडा में रह रहा है। वहां की पक्की नागरिकता के लिए उसे छह लाख रुपये की जरूरत है। उसके ससुर गुरूचरण ने उसका मोबाइल नंबर दे दिया। कुछ समय के बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल आई और बताया कि वह जुझार सिंह का एजेंट बोल रहा है। जिसे पक्की नागरिकता के लिए छह लाख रुपये की जरूरत है। राशि को पीएनबी के दिए गए खाते में डाल दो। जिस पर उसने दिए गए खाता में छह लाख रुपये डाल दिए।

कुछ समय के बाद पता चला कि किसी व्यक्ति ने रिश्तेदार का एजेंट बन कर छह लाख रुपये की राशि को हडप लिया। जिस नंबर से उसके ससुर के पास कॉल आई उसका कोड कनाडा का था। जिस नंबर से उसके पास कॉल आई उसका कोड भारतीय था। साइबर थाना पुलिस ने कुलविंद्र की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो सुलमान नगर दिल्ली निवासी नवीन का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवीन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story