जींद: नाबालिग कुश्ती खिलाड़ी से दुष्कर्म करने आरोपित कोच गिरफ्तार

जींद: नाबालिग कुश्ती खिलाड़ी से दुष्कर्म करने आरोपित कोच गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जींद: नाबालिग कुश्ती खिलाड़ी से दुष्कर्म करने आरोपित कोच गिरफ्तार


जींद, 24 फ़रवरी (हि.स.)। महिला थाना पुलिस ने नाबालिग कुश्ती पहलवान के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित प्राइवेट खेल अकादमी कोच को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

सदर थाना इलाका गांव की कुश्ती खिलाड़ी ने 22 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह इलाके के ही सफीदों रोड पर स्कूल की छात्रा है। स्कूल के साथ बनी खेल अकादमी में गांव ईंटल कलां निवासी कोच सुनील के पास कुश्ती का अभ्यास करती है। गत सात व आठ फरवरी को कोच सुनील उसे गांव मिर्चपुर में आयोजित प्रतियोगिता में ले गया। आठ फरवरी को वापसी के दौरान कोच सुनील ने गांव ईक्कस के निकट गाड़ी में दुष्कर्म किया। काफी देर तक उसे गाड़ी में बंधक बना कर रखा गया।

आरोपित ने घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपित उसे गांव चला गया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित कोच सुनील के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाने, छह पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कोच सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story