हिसार : विदेश भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी
दुबई से लौटते ही धरा गया आरोपी
हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। अवैध रूप से विदेश भिजवाने के नाम पर
ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बरवाला पुलिस ने सरसौद निवासी सनूप नामक
युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर विदेश भेजने के नाम पर 10.20 लाख की ठगी का आरोप है। जांच अधिकारी एएसआई उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि इस संबंध में थाना
बरवाला में दी शिकायत में शिकायतकर्ता सत्यवान ने बताया कि आरोपी सनूप ने उसके पुत्र
अजय को इटली भिजवाने का झांसा दिया। आरोपी ने वीजा लगवाने के नाम पर अलग-अलग समय पर
बैंक खातों में कुल 10 लाख 20 हजार की राशि हड़प ली।
शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध करवाई
गई वॉयस रिकॉर्डिंग के अनुवाद व जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने एजेंट द्वारा
12 लाख रुपये मांगने की बात कहते हुए 10 लाख रुपये में काम कराने का भरोसा दिलाया था।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी द्वारा न तो वीजा लगवाया गया और न ही राशि वापस
की गई। शिकायत पर बरवाला थाना में इस वर्ष 17 जुलाई को केस दर्ज किया गया था।
जांच अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी विदेश भाग गया था।
आरोपी के विरुद्ध लुक-आउट नोटिस जारी करवाया गया। हाल ही में आरोपी दुबई से इंदौर एयरपोर्ट
पर पहुंचा, जहां इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे काबू कर थाना बरवाला पुलिस को सूचित किया।
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से
वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में
पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

