महिला को गणित अध्यापिका लगवाने का झांसा दे आठ लाख ठगे
जींद, 3 सितंबर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक महिला को गणित अध्यापिका लगवाने का झांसा दे आठ लाख रुपये ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित दुबई भाग गया है। आरोपित से परिजनों द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबर पर बात की तो उसने रुपये लौटाने से भी मना कर दिया। गांव बड़ाैता जिला करनाल निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी धर्मेंद्र हुड्डा से जान-पहचान थी।
धर्मेंद्र ने उसे उसकी पत्नी का मैथ अध्यापिका के पद पर फार्म अप्लाई करने की बात कही। अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान कह कर पक्की नौकरी लगवाने की एवज में आठ लाख मांगे। अगस्त 2023 में वह जींद आया, तो धर्मेंद्र की बातों में आकर उसने पचास हजार रुपये मौके पर ही दे दिए। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में उस से आठ लाख रुपये ले लिए गए। जब उसकी पत्नी परीक्षा में पास नहीं हुई तो उसने रुपये वापस मांगे तो वह टालता रहा। बाद में आरोपित धर्मेंद्र दुबई भाग गया। परिजनों द्वारा उपलब्ध करवाए गए नंबर पर जब कॉल की तो उसने रुपये देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने राकेश कुमार की शिकायत पर धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।