झज्जर: नगर परिषद में हो रहा हस्ताक्षर घोटाला, इनेलो नेता कपूर राठी ने लगाया आरोप

झज्जर: नगर परिषद में हो रहा हस्ताक्षर घोटाला, इनेलो नेता कपूर राठी ने लगाया आरोप
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: नगर परिषद में हो रहा हस्ताक्षर घोटाला, इनेलो नेता कपूर राठी ने लगाया आरोप


झज्जर: नगर परिषद में हो रहा हस्ताक्षर घोटाला, इनेलो नेता कपूर राठी ने लगाया आरोप


-बहादुरगढ़ नगर परिषद में सरोज राठी के अध्यक्ष बनने के बाद लिखे गए पत्रों की जांच की मांग

-कई झूठे हस्ताक्षर हुए पत्रों के सहारे नगर परिषद के खजाने को पहुंचाया गया है लाखों का नुकसान : कपूर

झज्जर, 19 मई (हि.स.)। हमेशा से ही विवादों में रहने वाली बहादुरगढ़ नगर परिषद एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने नगर परिषद की भाजपा चेयरपर्सन सरोज राठी के हस्ताक्षरों का दुरुपयोग करके गोलमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि चेयरपर्सन सरोज राठी की मीटिंग पुस्तिका में अलग हस्ताक्षर हैं, जबकि अन्य लैटरों पर उनके हस्ताक्षर अलग हैं। ऐसे में जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को लूटने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है।

कपूर राठी ने कहा कि नगर परिषद में फर्जी हस्ताक्षर कर जनता के पैसों को लूटा जा रहा है। इसमें नगर परिषद की चेयरपर्सन व उनके पति रमेश राठी की मिलीभगत है, जो ठेकेदारों के माध्यम से नगर परिषद के खजाने को लूट रहे हैं। चेयरपर्सन सरोज राठी के हस्ताक्षरों का कागजातों में मिलान न होना, घोटाले की तरफ सीधा संकेत है। कपूर राठी ने कहा कि चेयरपर्सन सरोज राठी की जगह उनके पति रमेश राठी ही सारा काम करते हैं और उनके हस्ताक्षर भी करते हैं। यहीं नहीं वह ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर कमीशन का खेल भी खेल रहे हैं और अधिकारियों पर दबाव भी बनाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को लिखे पत्र और बोर्ड की बैठक की कार्यवाही पुस्तिका के हस्ताक्षर की कॉपी भी सार्वजनिक रूप से दिखाई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि चेयरपर्सन के हस्ताक्षर दोनों जगह अलग हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से नगर परिषद के लाखों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है।

चेयरपर्सन के पति रमेश राठी के खिलाफ दुव्र्यवहार की शिकायत भी नगर परिषद के एक्सईएन कर चुके हैं, इसलिए उपरोक्त मामलों का खुलासा शीघ्र किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने मामले की शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री व विजीलेंस को भी कर दी है। इस पूरे फर्जीवाडे में हस्ताक्षरों की जांच किसी हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से कराई जानी चाहिए, तभी पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को किसी भी सूरत में लुटने नहीं देगी, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी स्तर पर शिकायत या अपनी मांग पहुंचानी पड़े। इस अवसर पर पार्षद मोहित राठी, पार्षद रमन यादव, प्रदीप सिन्हा, रामनिवास सैनी व रतन सिंह मोर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

Share this story