जींद:किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, युवती समेत दो नामजद
जींद, 3 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना सफीदों क्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर बंधक बना दुष्कर्म करने पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने पीडि़ता की मां की शिकायत पर युवती समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण करने, बंधक बनाने, चार व 17 पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना सफीदों थाना इलाका गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही गोगा से उसकी 15 वर्षीय बेटी से दोस्ती रही है। गोगा ने उसकी बेटी को लगभग दो माह पहले अपने घर बुला लिया।
जहां पर गौरव नाम के युवक ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित गोगा ने उसकी बेटी की अश्लील वीडियो बना ली और सार्वजनिक करने के धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपितों ने घटना के बारे किसी को बताने पर उसकी बेटी को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। बेटी के परेशान रहने पर जब उसने पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया। सदर थाना सफीदों प्रभारी बलजीत ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर गौरव, गोगा के खिलाफ अपहरण करने दुष्कर्म करने, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।