जींद: जेई को ब्लैकमेल करने वाली महिला काबू, अदालत ने भेजा जेल
जींद, 22 मई (हि.स.)। दोस्तों के साथ मिल जेई को दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की आरोपित महिला को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
शहर थाना इलाके के एक जेई ने 20 मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ लोगो ने उसे हन्नी ट्रेप में फांस ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपितों ने रेप केस में फंसाने की धमकी दे 12 लाख रुपये की डिमांड की और उससे तीन खाली चैक ले लिए। पुलिस ने जेई की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद कर अज्ञात महिला तथा उसके पति के खिलाफ अवैध वसूली, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज की तीनों नामजद लोगों को काबू कर लिया था। पुलिस जांच में महिला की पहचान मूलत: हिसार हाल आबाद चंद्रलोक कालोनी निवासी के रूप में हुुुुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को काबू कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।