सोनीपत: पुलिस कर्मचारियों पर हमले के आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पुलिस कर्मचारियों पर हमले के आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल


सोनीपत, 4 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना सिविल लाइन सोनीपत की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान

पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार

आरोपी जितेन्द्र इंद्रा कॉलोनी, सोनीपत और आसिफ निवासी सांदल कला, सोनीपत के रहने वाले

हैं। तीन अगस्त को सोनू ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी थी कि वह

पुलिस विभाग में एसपीओ के पद पर तैनात है। शुक्रवार की रात वह सिपाही देवेन्द्र के

साथ ओल्ड डी.सी. रोड पर गश्त कर रहा था। भगत अस्पताल के पास खुले शराब ठेके को बंद

कराने के बाद, ठेके से थोड़ा आगे जाने पर एक व्यक्ति ने गालियां देना शुरू कर दिया।

वापस आने पर उस व्यक्ति ने सोनू पर पत्थर से हमला किया और उसकी वर्दी फाड़ दी। देवेन्द्र

की मदद करने पर एक अन्य व्यक्ति ने देवेन्द्र पर भी हमला किया।

इस घटना के बाद दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। सहायक

उप निरीक्षक मनोज और उनकी टीम ने जितेन्द्र और आसिफ को गिरफ्तार कर उनसे एक मोबाइल

फोन बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल

भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story