फरीदाबाद में देसी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में देसी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार


आरोपी बोला, नहर में पड़ा था हथियार, बेचकर पैसा कमाने की हुई लालच तो उठा लिया

फरीदाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कट्टा नहर में पड़ा था तो उठा लिया और उसे बेचकर पैसा कमाने की सोच रहा था। हालांकि युवक के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। युवक के खिलाफ पहले से ही चोरी के दो मामले दर्ज हैं। अवैध हथियार सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी नौशाद उर्फ शाहरुख निवासी गांव दादसिया फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से पल्ला पुल एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी को देसी कट्टा नहर पर पड़ा मिला था। जिसको वह बेचकर पैसे कमाना चाहता था। आरोपी पर पूर्व में चोरी के 2 मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story