सोनीपत: धोखाधड़ी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 16 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मोहम्मद
रफी उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सुरेंद्र नामक व्यक्ति को ओपो फोन बेचने
का झांसा देकर 2000 रुपये ठगे थे।
आरोपी
ने अपने आधार कार्ड और बिल दिखाकर भरोसा दिलाया, लेकिन फोन के बदले कांच का टुकड़ा
दे दिया। सुरेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को सहायक उप
निरीक्षक मनोज की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार
आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।