सोनीपत: श्रमिक की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित रिमांड पर लिया

सोनीपत: श्रमिक की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित रिमांड पर लिया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: श्रमिक की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित रिमांड पर लिया


सोनीपत, 25 जून (हि.स.)। एचएसआईआईडीसी, बड़ी स्थित फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिक कांशीराम की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपित बालकृष्ण को बड़ी थाना पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है।

रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने मंगलवार को आरोपित से हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड भी बरामद कर ली है। जिला बस्ती के गांव नगदपुर निवासी 48 वर्षीय कांशीराम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में काम करता था। गत रविवार शाम को वह कमरे पर मौजूद था। वह उत्तरप्रदेश के फैजाबाद स्थित गांव कोच्छापुर निवासी बाल कृष्ण शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ तो कांशीराम ने वहां पड़ा सब्जी काटने का चाकू बालकृष्ण के हाथ पर मार दिया। इसके बाद बाल कृष्ण ने कांशीराम पर लोहे की राड से हमला कर हत्या कर दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story