हिसार : शराब ठेका सेल्समैन की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
अदालत ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेजाहिसार, 28 अप्रैल (हि.स.)। बालसमंद चौकी पुलिस ने बालसमंद शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर तैनात ओमप्रकाश की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के दुराना निवासी जयवीर के रूप में हुई है।चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शेषकरण ने साेमवार काे बताया कि बालसमंद पुलिस चौकी में डूंगरगढ़ निवासी लेखराम उर्फ अमित ने बालसमंद शराब ठेके पर सेल्समैन ओमप्रकाश की हत्या के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में लेखराम उर्फ अमित ने बताया कि वह पिछले दो-तीन माह से बालसमंद वासी कपिल व सज्जन के शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम कर रहा है। उसका मौसेरा भाई ओमप्रकाश भी इन दोनों के ठेके पर चार-पांच माह से सेल्समैन था। गत 19 अप्रैल को कपिल ने कॉल कर बताया कि ओमप्रकाश व डूंगरगढ़ वासी सुरेंद्र हमारे ठेके से पैसे लेकर गए हैं। हम राजस्थान आ रहे हैं। उनका घर बताया और शिकायतकर्ता को डूंगरगढ़ में बुलाया। स्कॉर्पियो में बालसमंद वासी शिवा, बिल्ला, सुनील, टोनी, बीकानेर वासी श्रवण व मांगी सवार थे। उन्होंने शिकायतकर्ता को धमकाकर गाड़ी में बैठा लिया और फिर सुरेंद्र के घर ले गए। वहां सुरेंद्र नहीं मिला तो ओमप्रकाश के घर लेकर चलने के लिए कहा लेकिन उसकी ढाणी नहीं जानता था। शिकायत के अनुसार इसके बाद 23 अप्रैल को उन लोगों ने शिकायतकर्ता छोड़ दिया। इसी के चलते उसने, ओमप्रकाश से संपर्क किया था जिसके कहने पर विधासर में आ गया था। गत 23 अप्रैल की रात को हम दोनों व एक अन्य हल्दीराम प्याऊ के पास होटल में रुके थे तथा अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह साढ़े सात बजे होटल पर चार-पांच लोग आए थे। उन्होंने बताया कि हम पुलिस वाले हैं। उन्होंने ओमप्रकाश की जेब से पैसे निकाले और उसको गाड़ी में बैठाकर मारपीट की। ठेकेदार कपिल काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठा था जिसको कालूराम चला रहा था। इनके साथ विनोद उर्फ मोदी, टोनी थे जो मुझे भी जबरन बैठाकर ले गए। फिर हमारे साथ मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिए और बालसमंद के ठेके पर ले आए। यहां कपिल ने सज्जन से कहा कि ओमप्रकाश को थाने में पेश करूंगा लेकिन सज्जन ने कहा कि पहले ओमप्रकाश से पैसों व बाइक बारे पूछताछ करेंगे। दोबारा गाड़ी में बैठा खेतों में लेकर गए और एक कमरे में जाकर मारपीट की। ओमप्रकाश को उल्टा लटकाकर पीटा। पिटाई से ओमप्रकाश की हालत खराब होने लगी तो सज्जन ने उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करवाने को कहा और मुझे बालसमंद ठेके पर भेज दिया। जब ओमप्रकाश को अस्पताल में दाखिल करवाया तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना सदर में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले में एक आरोपी जयवीर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जयवीर हत्या वारदात में शामिल था। चौकी प्रभारी ने कहा कि ओमप्रकाश व सुरेंद्र के खिलाफ तीन लाख 62 हजार 960 रुपए ले जाने आरोप में केस दर्ज है। पुलिस ने हत्या मामले में पकड़े गए जयवीर को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

