फरीदाबाद : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक (26) है जो फरीदाबाद सेक्टर 7 का रहने वाला है। 2 अक्टूबर को कोतवाली थाने में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप है कि आरोपी ने दिल्ली की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की प्यार के जाल में फंसाया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दीपक और वह लडक़ी दिल्ली में एक मॉल में नौकरी करते थे, जहां मई में उनकी मुलाकात हुई।
दीपक ने लड़की को अपने प्यार की चाल में फंसा लिया। आरोपी लड़की को लेकर फरीदाबाद में होटल में आया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में लडक़ी ने जब दीपक को शादी करने के लिए कहा तो वह आनाकानी करने लगा। लडक़ी ने जब कई बार कोशिश की तो दीपक ने शादी करने से इनकार कर दिया जिस पर लडक़ी ने पुलिस को शिकायत दी। थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।