फरीदाबाद : कमोडिटी बाजार में निवेश कराकर साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। साइबर अपराध थाना बल्लबगढ़ की टीम ने कमोडिटी बाजार में इंवेस्ट कर मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जनकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल फरीदाबाद में सेक्टर-62 में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी। जिसमें उसने बताया की उसके पास 3 दिसंबर को व्हाटसएप के माध्यम से एक अनजान नंबर से ठग का कॉल आया। जिसने होटल का रिव्यू देने पर 50 रुपए देने कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने तीन होटलों का रिव्यू दिया और 150रुपए मिले। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक टेलिग्राम ग्रुप में जोड दिया। जिस ग्रुप में कमोडिटी बाजार में निवेश करना था। जिसमें शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से 100800/-रु लगा दिए। पैसे निकालने पर लिंक को बंद कर दिया गया। जिसके संबंध में थाना साइबर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपी मंदीप वासी मुथरी घाटी चरखी दादरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपना बैंक खाता वर्ष 2023 में किसी व्यक्ति को 50000/-रु में बेचा था। जिसके अभी उसको 5000/-रु ही मिले थे। उसके बाद आरोपी हत्या के मामले में जेल में चला गया था। आरोपी के खाते में फ्रॉड के 43800/-रु आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर