हिसार: किसान सभा ने महापंचायत करके सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप



दिल्ली में 20 को महापंचायत, पांच अप्रैल को दिल्ली में रैली करेंगे

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के वित्त सचिव व पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद ने केन्द्र सरकार पर किसानों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के समय सरकार ने जो मांगे मानी थी, उन्हें लागू न करके किसान विरोधी कदम उठाया जा रहा है। वे सोमवार को यहां की जाट धर्मशाला में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर रहेे थे।

उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, एमएसपी की गारंटी, मनरेगा के तहत 200 दिन काम और दिहाड़ी बढ़ानी, मजदूरों के लेबर कोड रद्द करने की मांग पर देश भर का दस लाख किसान पांच अप्रैल को दिल्ली में रैली करेगा।कृष्णा प्रसाद ने कहा कि एमएसपी की गारंटी न होने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अकेले धान के किसान को सरकारी मूल्य प्रति क्विंटल 2040 की जगह सी दो जमा 50 प्रतिशत फार्मूले के तहत उसे 2576 करोड़ रुपये ज्यादा मिलते हैं। इस हिसाब से किसान को धान में 16 हजार 688 रुपये प्रति एकड़ घाटा उठाना पड़ रहा है जिससे उसकी माली हालत खराब हो रही है।

महापंचायत की अध्यक्षता किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार व वयोवृद्ध किसान नेता सूरजभान डाया ने की जबकि संचालन रमेश मिरकां ने किया। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपप्रधान डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसानों का सबसे बड़ा दुश्मन वह है जो किसानों की फसलों का स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों की खरीद नहीं करवा रहा। बड़े-बड़े साहूकारों का कर्ज माफ किया। इसलिये 20 मार्च को दिल्ली में किसानों की महापंचायत होगी।

महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सरपंचों के आंदोलन, हिसार दूरदर्शन केंद्र को बंद करने के विरोध में तलवंडी राणा का रास्ता बंद करने को चल रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए किसानों का 2019-20-21 का बकाया मुआवजा, 2022 भारी ठंड से व मौसम की मार से बर्बाद हुई सरसों व सब्जियां व आलू की फसल का अभी तक कोई गिरदावरी नहीं होने पर किसान आंदोलन करेंगे। महापंचायत को किसान सभा के प्रांतीय प्रधान मास्टर बलबीर सिंह, महासचिव सुमित दलाल, उपप्रधान प्रीत सिंह, दिनेश सिवाच, सूबेसिंह बूरा, दयानंद ढुकिया, राकेश ठाकन कुलेरी, सतबीर धायल सचिव, अनिल बैंदा, कपूर सिंह बगला, मा. ओमप्रकाश सैनी, सतबीर रोहिल ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story