जींद : हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
जींद, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जींद में मंगलवार को सुबह हलकी बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड बढ़ गई और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दो मार्च को आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले एक मार्च को बादल छाए रहे। बारिश से गेहूं को फायदा होगा, लेकिन साथ में आंधी चलती है तो फिर गेहूं की फसल बिछने का डर किसानों में बना हुआ है।
सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला और दिनभर बादल छाए रहे। रात को भी तारे बादलों में कम ही दिखे। मंगलवार सुबह चार बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। करीब साढ़े छह बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। बूंदाबांदी के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक आ पहुंचा है, जो कि पिछले एक सप्ताह से 13 से 14 डिग्री तक पहुंच रहा था। हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर की गति से चली तो आद्रर्ता 77 प्रतिशत के आसपास रही। मौसम वैज्ञानिक डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि एक और दो मार्च को बारिश की संभावना है, इसलिए किसान खेतों में अभी सिंचाई रोक दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।