झज्जर : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, 17 घायल

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए, 17 घायल


झज्जर, 17 जनवरी (हि.स.)। घने कोहरे ने शनिवार सुबह बड़ा कहर बरपाया। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई। घटनाओं में 17 लोग घायल हो गए। सभी को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही केएमपी यातायात थाना एसएचओ नरेश संधू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के दौरान चार किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। हादसा तब हुआ जब घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी और एक सफारी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। इसके पीछे एक ट्रक भी चल रहा था। ट्रक की भी टक्कर सफारी गाड़ी लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी गाड़ी का 80 प्रतिशत हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में नीचे तक फंस गया। गाड़ी में सात लोग सवार थे, जो असंध से परिवार सहित वृंदावन ठाकुर जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में पुलिस और राहत दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। केएमपी पैट्रोलिंग कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सफारी गाड़ी में मंजीत (43) पत्नी मंजुला, डॉ. राजेश (36), पत्नी डॉ. मीनाक्षी, रवि, रवि का डेढ़ वर्षीय बेटा आशुतोष, सात वर्षीय रिशु, 54 वर्षीय जोगेंद्र, रोहित सवार थे। इनके अलावा एक ट्रक में सवार चालक सोनू और परिचालक आदित्य भी घायल हो गए। यह अपने ट्रक को करनाल से लेकर गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके में जा रहे थे। उनका ट्रक कोहरे में आग ले चल रही कार से टकरा गया। इनके अलावा एक ट्रक चालक सिकंदर निवासी बिहार व विकास, उमेश, शिव प्रकाश, कंवरपाल, बल्लू सिंह घायल है। जानकारी के अनुसार, केएमपी एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए इन हादसों में कुल सात कैंटर, दो ट्रक और पांच कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। यह हादसा मांडोठी टोल से मानेसर की तरफ जाते वक्त हुआ है। कुछ वाहन एक-दूसरे से टकराते हुए सडक़ पर लंबी कतार में खड़े हो गए, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही हाईवे पैट्रोलिंग टीम और केएमपी यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद केएमपी एक्सप्रेस-वे पर आवागमन सामान्य हो सका।

यातायात थाना प्रभारी नरेश संधू ने कहा कि केएमपी पर बहादुरगढ़ पुलिस जिला के क्षेत्र शनिवार की सुबह घने कोहरे में एक दर्जन से ज्यादा वाहन टकरा गए। सबसे बड़ा हादसा मांडोठी टोल से करीब चार.पांच किलोमीटर मानेसर की तरफ हुआ। यहां एक सफारी गाड़ी पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। गनीमत रही कि इसमें किसी की भी मौत नहीं हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story