जींद : सड़क हादसों में एक पुलिसकर्मी सहित दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : सड़क हादसों में एक पुलिसकर्मी सहित दो की मौत


जींद, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिला में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मिर्चपुर (हिसार) निवासी रवि (30) हरियाणा पुलिस में भिवानी कार्यरत था। सोमवार शाम को वह अपनी ड्यूटी से वापस आ रहा था। वह शाम को लगभग सात बजे गुलकनी गांव में बस से उतरा था। इसके बाद उसने गांव से एक युवक को स्कूटी लेकर गुलकनी गांव बुला लिया। दोनों स्कूटी से जब गुलकनी जा रहे थे तो अंधेरा होने के चलते सड़क पर ब्रेकर दिखाई नही दिया। जिसके चलते रवि रउछल कर सड़क पर जा गिरा।

गिरते ही रवि के सिर में चोट लग गई। रात को ही रवि को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह सदर थाना पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता मदन सिंह ने बताया कि रवि 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत

ढांडाखेड़ी निवासी बलजीत ने बताया कि उसका बेटा मोहित प्रतिदिन सुबह गांव से जींद लाइब्रेरी में पढऩे के लिए आता था। रविवार सुबह आठ वह बाइक पर घर से निकला था। दरियावाला व ढांडा खेड़ी गांव के बीच अधिक धुंध होने के कारण उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसका बेटा मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था। उपचार के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई। मंगलवार सुबह मोहित के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। सदर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story