जींद : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी एंबुलेंस, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी एंबुलेंस, एक की मौत


जींद, 15 जनवरी (हि.स.)। जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर गांव झांज कलां के निकट बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। एंबुलेंस में प्रसव पीड़िता समेत छह लोग सवार थे। सदर थाना पुलिस ने मृतका के बेटे की शिकायत पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुरूवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

गांव खरकबूरा निवासी अजय की पत्नी सुमन (25) को प्रसव पीड़ा के चलते बुधवार रात उचाना नागरिक अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे जिला मुख्यालय नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वास्थय विभाग की एंबुलेंस सुमन उसके पति अजय, सास कमलेश (52), जेठानी सीमा को लेकर नागरिक अस्पताल ले जा रही थी। खटकड़ टोल प्लाजा से निकलते ही एंबुलेंस आगे चल रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिससे कमलेश तथा सीमा को काफी चोटें आई। जिन्हें दूसरी एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई। जबकि प्रसव पीड़िता की शहर के ही निजी अस्पताल में नार्मल डिलीवरी हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे ने एंबुलेंस चालक पर लापरवाही से गाड़ी चालाने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story