जींद : कार को बचाते हुए पलटी रोडवेज बस, डेढ़ दर्जन यात्री घायल
जींद, 16 जनवरी (हि.स.)। गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वायंट पर शुक्रवार को कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस खेतों में पलट गई। हादसे में डेढ़ दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मांडी से रोडवेज की बस शुक्रवार को लगभग 55 यात्री लेकर लोकल रूट से जिला मुख्यालय बस अड्डे पर आ रही थी। गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वायंट पर बस के आगे अचानक कार आ गई। टक्कर से बचने के लिए बस चालक ने ब्रेक लगाए तो बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। जिसके बाद पीछे से आ रहे दूसरे वाहन सवार लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस तथा एंबुलेंस को दी। जिन्होंने घायल यात्रियों को नागरिक अस्पताल पहुचा।
घायल यात्रियों मे मुख्य रूप से गांव छात्तर निवासी सुरेंद्र, कमलेश, माया, शिवानी, गांव भूसला निवासी नीलम, शिवानी, गांव कहसून निवासी शीला समेत लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। जिसमें कुछ को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातो का जायजा लिया। बस के चालक अमरजीत तथा परिचालक कुलदीप ने बताया कि बस अपने सीधे रूट पर आ रही थी। गांव खटकड़ की तरफ से कार अचानक टी प्वायंट पर आ गई।
अगर कार से बस की टक्कर होती तो बडा हादसा हो सकता था। टक्कर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उचाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया था। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

