जींद: दो कारों में टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
जींद , 4 अगस्त (हि.स.)। नरवाना स्थित हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर रविवार को दो कारों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल नरवाना के शव गृह में रखवा दिया है।
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर नरवाना के रेलवे फ्लाईओवर दो कारों में भिडंत हो गई। जिसमें कार में सवार गांव दरियापुर भिवानी निवासी अमर सिंह की मौत हो गई। जबकि उसके साथ कार में सवार चूरू राजस्थान निवासी रोहताश तथा कृष्णा घायल हो गए। दूसरी कार में सवार गाव दुडाना निवासी प्रगट सिंह, उसका बेटा नवचेतन, मां मलकित कौर घायल हो गए। राहगीरों ने मृतक तथा दोनों कारों में फंसे घायलों को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रगट सिंह तथा नवचेतन को अग्रोहा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जबकि रोहताश तथा कृष्णा को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। बताया जाता है कि मृतक अमर सिंह, घायल कृष्णा तथा रोहताश लुधियाना से कार में सवार होकर हिसार की तरफ जा रहे थे। जबकि प्रगट सिंह अपनी मां तथा बेटा के साथ हिसार की तरफ से नरवाना की तरफ आ रहे थे। सदर थाना नरवाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।