जींद : ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, व्यक्ति की मौत
जींद, 3 जून (हि.स.)। भिवानी-हांसी रोड बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार को स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
विकास नगर निवासी गोबिंद कार्यवश स्कूटी लेकर गांव मलिकपुर गया हुआ था। वापसी के दौरान जब वह हांसी रोड से भिवानी रोड बाइपास की तरफ जा रहा था तो उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें गोबिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने गोबिंद को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे जितेंद्र की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।