जींद: कुत्ते से टकराई बाइक, बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
जींद, 19 जुलाई (हि.स.)। गांव अहिरका के निकट शुक्रवार को अचानक से एक कुत्ता बाइक से टकरा गया। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। एक युवक की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। गांव बरौदा निवासी 21 वर्षीय सोनू (21) उसके ताऊ का बेटा मोनू, दोस्त सागर घरों में पत्थर लगाने का काम देखने के लिए उचाना की तरफ गए हुए थे। तीनों काम देख कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। गांव अहिरका के निकट जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर बाइक के आगे अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे पर गिर गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तीनों का नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि सागर की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के फुफेरे भाई रवि ने बताया कि सोनू पांच बहनों के बीच अकेला भाई थी। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण में सहयोग कर रहा था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।