जींद में ट्रक की टक्कर से राजस्थान के डाक कावडिये की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद में ट्रक की टक्कर से राजस्थान के डाक कावडिये की मौत


जींद, 1 अगस्त (हि.स.)। गुरुवार काे अल सुबह गांव चंदाना के निकट ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए राजस्थान के डाक कावडिये की उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। कलायत थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। गांव चाहूवाली जिला हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी महेंद्र (52) समेत उसके डेढ़ दर्जन साथी हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे कैथल के गांव चंदाना के पास के वीरवार अल सुबह गुजर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने डाक कावड़ लेकर चल रहे महेंद्र को टक्कर मार दी। जिस में महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।

महेंद्र को पहले उसके साथी नरवाना नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसकी गंभीर हालत देख उसे जिला मुख्यालय नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान महेंद्र ने दम तोड़ दिया। मृतक के साथी वकील कुमार ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई को हरिद्वार से डाक कावड़ उठाई थी। उनकी टोली में महेंद्र समेत 17 शिवभक्त थे। गांव चंदाना के निकट महेंद्र को कावड़ थमाई गई थी।

कुछ दूरी पर चलने के बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें महेंद्र काफी दूर सड़क पर जा गिरा। मृतक अपने पीछे एक लड़का तथा लड़की व पत्नी छोड़ गया है। कलायत थाना के जांच अधिकारी देवेंद्र सिह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर कलायत पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और मृतक कावडिये के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story