झज्जर: हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राॅली डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर

झज्जर: हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राॅली डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राॅली डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर


-डीघल टोल टैक्स के पास हुआ हादसा

झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। झज्जर-रोहतक नेशनल हाईवे पर डीघल टोल टैक्स प्लाजा के पास शनिवार दोपहर बाद संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्राॅली रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद डीघल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

गांव बहराना निवासी अमित, सुरेश व प्रवेश गांव बालंद से ट्रैक्टर-ट्र्राॅली में रेत भरकर अपने गांव बहराना जा रहे थे। वे डीघल टोल टैक्स प्लाजा से निकले तो अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। संंतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर डिवाइडर से टकरा गया। ट्रैक्टर के डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रैक्टर सवार अमित व सुरेश सड़क पर जा गिरे। अमित व सुरेश की मौके पर मौत हो गई। प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। डीघल चौकी प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि डीघल टोल टैक्स के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगडऩे से डिवाइडर से टकराने की सूचना मिली थी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story