जींद : इनोवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर
जींद, 13 फ़रवरी (हि.स.)। गांव गांगोली के निकट बीती रात इनोवा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भागखेड़ा निवासी आर्यन (21), अमन (23), गांव गांगोली निवासी नरेंद्र (43) बीती देर रात बाइक पर सवार होकर पिल्लूखेड़ा मंडी से घर वापस लौट रहे थे।
गांव गांगोली जलघर के निकट पीछे आ रही तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। तीनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई,जबकि आर्यन तथा नरेंद्र की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया था। पुलिस ने घायल नरेंद्र की शिकायत पर फरार इनोवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।