फतेहाबाद: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर

फतेहाबाद: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, एक युवक की मौत, एक गंभीर


फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। जिले के गांव भिरड़ाना के पास ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में व भिरड़ाना निवासी लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि उसका लड़का गोल्डी बोरिंग मशीन का काम करता था। रविवार को वह अपने दोस्त हरबंस उर्फ बंसी निवासी भिरड़ाना के साथ काम के सिलसिले में फतेहाबाद आए थे। रात को दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फतेहाबाद से वापस गांव भिरड़ाना आ रहे थे। वे भूना रोड पर गांव बरसीन के शिव मंदिर के पास पहुंचे तो उनके आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली जा रहा था।

जैसे ही उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को क्रॉस करने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए एकदम कट मार दिया। जिससे उनका मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराया। दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बाद में दोनों को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोल्डी को मृत घोषित कर दिया। हरबंस की हालत गंभीर होने पर उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story