पानीपत की एक कार्पेट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जला

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत की एक कार्पेट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जला


पानीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। पानीपत जिले के सैनी कॉलोनी स्थित एक कार्पेट फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को वहां से हटकर काफी दूर जाना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ को काबू किया। आगजनी में फैक्ट्री में रखे तैयार कार्पेट, कच्चा माल मशीनें और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई।

फैक्ट्री कर्मचारी मोहन ने बताया कि इलेक्ट्रिक पेनल में शॉट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है । एक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। फायर अधिकारियों ने बताया कि आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story