पानीपत: 7 लाख घूस लेते प्राइवेट सीए गिरफ्तार, जीएसटी सुपरिटेंडेंट की गाड़ी से साढ़े तीन लाख बरामद

WhatsApp Channel Join Now

जीएसटी जुर्माना कम करने के बदले की जा रही थी रिश्वत की मांग

चंडीगढ़, 10 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पानीपत जिला से दो आरोपितों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपित चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज खुराना को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जबकि जीएसटी कार्यालय पानीपत में कार्यरत सुपरिटेंडेंट प्रेम राज राणा की गाड़ी से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए गए हैं। एसीबी द्वारा दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि जीएसटी कार्यालय में कार्यरत सुपरिटेंडेंट तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट (निजी) द्वारा जीएसटी जुर्माने को कम करने के बदले में 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। प्राप्त शिकायत के आधार पर तथ्यों की जांच पड़ताल की गई और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/संजीव

Share this story