जींद : तेजधार हथियारों से लैस आधा दर्जन युवकों ने की युवक की हत्या
जींद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नरवाना में सोमवार को एक युवक पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस हमले में दो युवक भी घायल हुए हैं। शहर थाना नरवाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। बारहवीं पास करने के बाद वह नरवाना में कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहा था।
गांव ढाकल निवासी 18 वर्षीय आर्यन नरवाना में कोचिंग लेता था। सोमवार शाम को कोचिंग के बाद वह घर वापस वापस लौट रहा था। लघु सचिवालय के निकट लगभग आधा दर्जन युवकों ने आर्यन पर रंजिश के चलते हमला कर दिया। बचाव के लिए आए गांव के ही मनदीप तथा जसमेर को भी चोटें आईं। वारदात को अंजाम देकर हमलावर युवक फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल आर्यन को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी रामनिवास, सीआईए स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना के शवगृह में रखवा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।