खरखौदा एसडीएम कार्यालय में ग्रुप डी कर्मचारी बने पटवारी, कांस्टेबल व क्लर्क

WhatsApp Channel Join Now
खरखौदा एसडीएम कार्यालय में ग्रुप डी कर्मचारी बने पटवारी, कांस्टेबल व क्लर्क


सोनीपत, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खरखौदा

एसडीएम कार्यालय में ग्रुप डी के करीब 75 कर्मचारी अब पटवारी, कांस्टेबल, ग्राम सचिव व क्लर्कों के साथ-साथ ग्रुप सी के तहत नाैकरी करेंगे।

खरखौदा

कार्यालय में डी ग्रुप में लगे हुए कर्मियों की बात करें तो करीब 30 कर्मचारियों का

नाम इस सूचि में आया है जो अब वे ग्रुप डी से कोई कांस्टेबल, पटवारी, ग्राम सचिव, क्लर्क

सहित विभिन्न पदों के लिए चयनित हुए हैं। खरखौदा शहर में करीब 50 बच्चों का चयन हुआ

है। जिनमें से अधिकतर गरीब व मध्यम दर्जे के परिवारों के बच्चोें का चयन हुआ है। ऐसे

ही एक विधवा के दोनों बच्चों को चयन कांस्टेबल के पद पर हुआ है। बगैर खर्ची पर्ची भाजपा

सरकार का नारा भी रहा है। इस चयन सूचि से खरखौदा एसडीएम कार्यालय में भी कर्मचारियों

ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई और बगैर खर्ची पर्ची के सरकारी नौकरी की खूब तारीफकी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story