हिसार के अभिलक्ष पानू का यूपीएससी में चयन, पाया 18वां रैंक

हिसार के अभिलक्ष पानू का यूपीएससी में चयन, पाया 18वां रैंक
WhatsApp Channel Join Now
हिसार के अभिलक्ष पानू का यूपीएससी में चयन, पाया 18वां रैंक


हिसार के अभिलक्ष पानू का यूपीएससी में चयन, पाया 18वां रैंक


हिसार, 5 जुलाई (हि.स.)। हिसार निवासी युवा अभिलक्ष पानू का चयन यूपीएसी में हुआ है। अभिलक्ष ने 18वीं रैंक हासिल की है और उसका लैबर इन्फॉर्समेंट आफिसर के पद पर हुआ है। अभिलक्ष की सफलता से परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

हिसार के सेक्टर 13 निवासी अभिलक्ष ने हाल ही में घोषित यूपीएससी परिणाम में 18वीं रैंक हासिल की है। मूल रूप से हांसी तहसील के गांव थुराना निवासी अभिलक्ष ने दसवीं कक्षा हिसार के सेंट कबीर स्कूल से तथा 12वीं कक्षा न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल पास की है। इसके बाद अभिलक्ष ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की है। बीए एलएलबी के साथ ही अभिलक्ष ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहली बार में ही उसे सफलता मिल गई।

अभिलक्ष के पिता रणधीर सिंह पानू बैंक से सेवानिवृत रिजनल मैनेजर है। वे अपने सेवाकाल के दौरान नूंह, भिवानी व कैथल में कार्यरत रहे। अभिलक्ष की मां संतोष पानू गृहिणी है। पुत्र की सफलता पर माता-पिता ने प्रसन्नता जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story