सिरसा: अभय चौटाला ने मांगे गोपाल कांडा के लिए वोट बोले,गद्दारों को सबक सिखाएं कार्यकर्ता

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: अभय चौटाला ने मांगे गोपाल कांडा के लिए वोट बोले,गद्दारों को सबक सिखाएं कार्यकर्ता


सिरसा विधानसभा क्षेत्र 15 गांवों में इनेलो नेता अभय चौटाला और एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने किया दाैरा

सिरसा, 27 सितंबर (हि.स.)। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवम ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय चौटाला ने गठबंधन सहयोगी और हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा के लिए सिरसा हलके के पंद्रह गांवों में वोट अपील की। गठबंधन धर्म निभाते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इनेलो ने सिरसा सीट पर अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। हलोपा से गठबंधन कर गोपाल कांडा के समर्थन में ही इनेलो कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इनेलो, एचएलपी और बीएसपी गठबंधन नेताओं ने गांव नेजियाखेड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज किया। ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो गठबंधन सिरसा जिला की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा। जनता ने इस बार सत्ता की बागडोर सिरसा के हाथों में सौंपने का मन बना लिया है। सिरसा से गोपाल कांडा की जीत हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेगी।

उन्होंने इनेलो कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पांच अक्टूबर को एक-एक वोट गठबंधन प्रत्याशी गोपाल कांडा के पक्ष में डलवाने का कार्य करें। उनका वोट ही प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगा। चौ.अभय चौटाला के चुनावी दौरे से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा की स्थिति और मजबूत हुई। इनेलो का प्रभाव सिरसा जिला की सभी सीटों पर है।

गोकुल सेतिया कांग्रेस से उम्मीदवार है। इनेलो ने हलोपा से गठबंधन कर रखा है। गोपाल कांडा की जीत मेरी जीत है।हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि पूरे सिरसा में उन्होंने करोड़ों के विकास कार्य करवाए हैं। हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि एचएलपी, इनेलो और बसपा का गठबंधन इस बार सिरसा में सरकार को लाने का काम करेगा।इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा गोपाल कांडा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करने से ग्रामीण क्षेत्र में गोपाल कांडा का ग्राफ ऊपर उठ गया है।

इस मौके पर इनेलो के शहरी जिला प्रधान गंगा राम बजाज, एचएलपी के जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, वरिष्ठ इनेलो नेता प्रदीप मेहता एडवोकेट, इनेलो के शहरी प्रधान मनोहर मेहता, महावीर शर्मा, गुरविंदर सिंह सहित अनेक नेता ने जनसभा को सम्बोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story