कैथल: नवीन जिंदल को ईडी का डर दिखा पार्टी में शामिल कर चुनाव में उतारा: अभय चौटाला

कैथल: नवीन जिंदल को ईडी का डर दिखा पार्टी में शामिल कर चुनाव में उतारा: अभय चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: नवीन जिंदल को ईडी का डर दिखा पार्टी में शामिल कर चुनाव में उतारा: अभय चौटाला




शुक्रवार को कैथल,कलायत और पूंडरी में आयोजित किए कार्यकर्ता सम्मेलन

कैथल, 29 मार्च (हि.स. )। कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा ने ईडी का डर दिखाकर पार्टी में शामिल किया। फिर कुरुक्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया। यह बात उन्हाेंने शुक्रवार को कैथल, कलायत और पूंडरी में आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए कही।

अभय ने कहा कि नवीन जिंदल चुनाव के दौरान कुरुक्षेत्र आया है। जब वह 10 साल सांसद था, तब लोकसभा क्षेत्र में नहीं आया। गायब रहा। अब जनता जिंदल से ही पिछले 10 साल का हिसाब लेगी और चौंकाने वाले नतीजे होंगे। पूर्व सांसद नवीन जिंदल के परिवार ने फैसला किया हुआ था कि उन्हें किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ना है। वे कांग्रेसी थे, लेकिन भाजपा ने किसी एजेंसी का डर दिखाकर न केवल उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया बल्कि 10 साल बाद उन्हें कुरुक्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वर्तमान सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत कराएं।

चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पहले ही चुनाव मैदान छोड़ चुकी है और ये सीट आप को दे दी है जबकि आप की पंजाब सरकार हरियाणा के लोगों को एसवाईएल का पानी तक देने से इंकार कर चुकी है। इस सरकार ने कोर्ट के फैसले को भी मानने से इंकार कर दिया। ऐसे में अब कुरुक्षेत्र व प्रदेश की जनता इस पार्टी को कैसे स्वीकार कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव कमेरे और लुटेरे वर्ग के बीच होगी और कमेरा वर्ग उनके साथ है। ऐसे में दूसरे प्रत्याशियों को अपनी हार का डर सता रहा है। चौटाला ने कहा कि इनेलो बाकी सीटों के लिए भी प्रत्याशी जल्द घोषित कर देगी। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story