सरकार बनने के लिए किंग मेकर्स की भूमिका में हाेगा बसपा-इनेलाे गठबंधन: अभय सिंह
चुनावी थकान मिटाने काे अभय चौटाला ने पाैत्र उधम सिंह के साथ बिताया दिन
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने तेजा खेड़ा फार्म पर किया पूरे दिन आराम
चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हाेने के बाद नेताओं ने पूरे दिन आराम फरमाया। सभी नेता एक्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर
चर्चा करते रहे और अपनी जीत के दावे करते दिखे। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने एक्जिट पोल का
दरकिनार करते हुए इस बार राज्य में सरकार बनने पर अपने गठबंधन कोे किंग मेकर्स की भूमिका में होने का दावा किया।
चुनाव की भाग दौड़ के बाद थकान मिटाने के लिए रविवार को सिरसा स्थित अपने निवास पर पूरे दिन अपने पौत्र उधम सिंह के साथ समय बिताया। उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह से बेहद प्रभावित रहें हैं, इसलिए अपने पोते का नाम उधम सिंह रखा और चाहते हैं कि उनका पौता भी बड़ा होकर उधम सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए देश पूरे खानदान का नाम रोशन करे। वहीं इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओम प्रकाश चौटाला ने तेजा खेड़ा फार्म पर आराम किया।
अभय सिंह चौटाला ने एग्जिट पोल पर कहा कि इनके आंकड़े हमेशा ग़लत रहे हैं और अबकी बार फिर से ग़लत साबित होंगे। चुनावी नतीजों पर बड़े विश्वास से कहा कि चुनाव परिणाम इनेलो-बसपा गठबंधन के पक्ष में आएंगे, हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और सत्ता बनाने में हम किंग की भूमिका में होंगे। विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सिर्फ इनेलो बसपा गठबंधन ने ही लोकहित के मुद्दाें को उठाया जबकि भाजपा और कांग्रेस तो जात पात और भेदभाव की राजनीति में उलझ कर रह गए थे।
बसपा सुप्रीमो मायावती और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का धन्यवाद करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बहन मायावती और आकाश आनंद के प्रचार का बहुत बड़ा लाभ गठबंधन को हुआ है और सर्वसमाज सहित दलित समाज ने पूरी निष्ठा से गठबंधन को अपना वोट दिया है। वहीं अभय सिंह चौटाला ने इनेलो और बसपा के कार्यकार्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की भी पीठ थपथपाते हुए कहा कि इन्होंने कड़ी मेहनत की है और उन्हें इनेलो और बसपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर नाज है। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर चुनावी वादों को पहली कलम से पूरा करके एक मिसाल बनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।